शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Delhi capitals vs Kolkata Knight Riders fantasy team prediction
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (18:06 IST)

दिल्ली और कोलकाता के इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है फैंटेसी टीम में शामिल

दिल्ली और कोलकाता के इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है फैंटेसी टीम में शामिल - Delhi capitals vs Kolkata Knight Riders fantasy team prediction
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स बुधवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में आईपीएल फ़ाइनल का टिकट कटाने के इरादे से उतरेंगे और विजेता टीम का फ़ाइनल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मुकाबला होगा।

दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के हाथों रोमांचक संघर्ष में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि कोलकाता ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से पराजित किया था। पहला क्वालीफायर बड़े स्कोर वाला रहा था जबकि एलिमिनेटर में कोलकाता को 138 रन हासिल करने के लिए आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहने तक जूझना पड़ा था। इन दोनों मुकाबलों में लेकिन एक समानता रही कि लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई और कोलकाता ने 19.4 ओवर में जीत हासिल की।

अब दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता के सामने दिल्ली की चुनौती होगी जिसने पहले क्वालीफायर में शर्तिया जीत का मौका गंवाया था। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद निराशा व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई थी कि इस मुकाबले में उनकी टीम ने जो गलतियां कीं उसे वह दूसरे क्वालीफायर में नहीं दोहराएगी और इनसे सबक लेकर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।

कोलकाता ने भी बेंगलुरु को हराने में अपना पूरा जोर लगाया था और उसकी जीत के नायक रहे थे कैरेबियाई आलराउंडर सुनील नारायण जिन्होंने पहले मात्र 21 रन पर चार विकेट लेकर बेंगलुरु को छोटे स्कोर पर रोका था और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार तीन छक्के मार कर मात्र 15 गेंदों में 26 रन बनाये थे।

यह क्वालिफायर 2 ना होकर एक वर्चुअल सेमीफाइनल बन गया है। ऐसे में दोनों ही टीमों का टीम कॉम्बिनेशन 6-5 ही रहना चाहिए। आइए अब जान लेते हैं कि किसी खिलाड़ी को लेने से आपको होगा ज्यादा फायदा।

विकेटकीपर- इस वर्ग में ज्यादा चिंतन करने की जरुरत नहीं है। दिल्ली के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत को इसमें शामिल किया जा सकता है। वैसे तो पंत का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने दिनेश कार्तिक से बेहतर प्रदर्शन किया है।

बल्लेबाज- दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं। कोलकाता की ओर से वैंकटेश अय्यर और मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी को लिया जा सकता है। वहीं दिल्ली की टीम से श्रेयस अय्यर और शिमरन हिटमायर को लेना चाहिए।

ऑलराउंडर- पिछले मैच में कोलकाता के लिए कमाल करने वाले सुनील नारायण को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं अक्षर पटेल ने भी स्पिन के साथ में कमाल दिखाया है तो उन्हें भी टीम में होना चाहिए।

गेंदबाज- दोनों ही टीमों में बेहतरीन गेंदबाज शामिल है। दिल्ली की ओर से एनरिच नोर्त्जे और आवेश खान को मौका दिया जा सकता है। वहीं कोलकाता की टीम से लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जाना चाहिए।

फैंटेसी टीम- ऋषभ पंत, वैंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर, शिमरन हिटमायर, सुनील नारायण, अक्षर पटेल, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिच नोर्त्जे, आवेश खान

(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए।)
ये भी पढ़ें
गेंद से 4 विकेट और बल्ले से 3 छक्के भी सुनील नारायण को नहीं दिलवा पाएंगे टी-20 विश्वकप का टिकट