रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. The most important day of life in IPL today for Virat Kohli
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (20:36 IST)

IPL 2020 : 'चक्रव्यूह' में फंसे विराट कोहली के लिए IPL में आज जिंदगी का सबसे अहम दिन

IPL 2020 : 'चक्रव्यूह' में फंसे विराट कोहली के लिए IPL में आज जिंदगी का सबसे अहम दिन - The most important day of life in IPL today for Virat Kohli
अबु धाबी। अब से कुछ ही देर बाद शेख जायद स्टेडियम में आईपीएल 2020 (IPl 2020) के दूसरे क्वालिफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच रोमांचक टक्कर होने जा रही है। इस जंग में 'चक्रव्यूह' में फंसे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए जिंदगी का आज सबसे अहम दिन होने जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में कभी 'रनों की मशीन' कहा जाने वाला यह सूरमा इस चक्रव्यूह से बाहर निकल पाएगा?
 
क्या है यह चक्रव्यूह : विराट कोहली का जितना बड़ा आईपीएल में नाम है, उसके मुताबिक वे आईपीएल के कुछ मैचों को छोड़कर बिलकुल भी नहीं चले। जिस विराट के बल्ले से रनों का झरना बहता था, उसकी कमी इस आईपीएल में देखने में मिली। असल में यह चक्रव्यूह सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रचा है, जिसके जाल में बार बार विराट फंस जाते हैं।

आंकड़े गवाह है कि आईपीएल में संदीप ने 38 गेंदें विराट को डाली और 4 बार आउट किया। विराट इस गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 53 रन ही बना सके हैं। आज फिर कप्तान विराट की दु:खती नस को दबाने के लिए संदीप का दांव जरूर खेलेंगे।
 
आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं विराट : विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 191 मैच खेले हैं और 5872 रन के साथ वे नंबर एक पर हैं। दूसरे नंबर पर सुरेश रैना के 5368, तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर 5235 और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा 5162 रन के साथ आसीन हैं। इस आईपीएल में रैना नदारद हैं तो रोहित की स्थिति विराट से भी दयनीय है। विराट ने इस आईपीएल में लीग स्टेज के 14 मैचों में 46.00 के औसत से 460 रन बनाए हैं। 
 
देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन विराट से बेहतर : विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devduatt Padikkal) ने आईपीएल 2020 में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे उन युवा खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
 
14 मैचों में देवदत्त पडिक्कल के 472 रन : केरल के 20 साल के इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 5 अर्धशतक के सहारे 472 रन बनाए हैं। रनों के मामले में वे विराट और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ चुके है। देवदत्त के ओवरऑल टी20 कॅरियर को देखे तो उन्होंने 26 मैचों में 46 के औेसत से 1052 रन अपने नाम के आगे लिखवाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : क्रिकेट कैनवास का कुशल चितेरा केन