शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Praveen Dubey joins Delhi Capitals team in place of Amit Mishra
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (22:01 IST)

अमित मिश्रा की जगह दिल्ली कैपिटल्स की IPL टीम ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

अमित मिश्रा की जगह दिल्ली कैपिटल्स की IPL टीम ने इस खिलाड़ी को किया शामिल - Praveen Dubey joins Delhi Capitals team in place of Amit Mishra
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चोट के कारण आईपीएल-13 (IPL 13 से बाहर हुए अमित मिश्रा (Amit Mishra) की जगह लेग स्पिनर प्रवीण दुबे (Praveen Dubey) को शेष सत्र के लिए टीम में शामिल किया है।
 
प्रवीण पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं। 27 वर्षीय प्रवीण को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 में खिलाड़ियों की नीलामी में अपनी टीम में लिया था लेकिन एक भी मैच खिलाए बिना उन्हें 2 सत्रों के बाद रिलीज कर दिया था।
 
आजमगढ़ में जन्में प्रवीण ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन किया था और 2015-16 के सत्र में बेलागावी पेंथर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 6.89 इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए थे। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेले और टी-20 में 19.12 के औसत से 16 विकेट लिए।
 
उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान अमित मिश्रा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आईपीएल के शेष सत्र से बाहर होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
धोनी 200 IPL मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, CSK के लिए पूरे किए 4000 रन