Refresh

This website hindi.webdunia.com/ipl-2020-news/hetmyer-learning-to-play-perfect-pool-shot-120101000068_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 13: रिकी पोंटिंग से परफेक्ट पूल शॉट खेलना सीख रहे हैं हेटमाएर
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (15:10 IST)

IPL 13: रिकी पोंटिंग से परफेक्ट पूल शॉट खेलना सीख रहे हैं हेटमाएर

Shimron Hetmyer
नई दिल्ली। रिकी पोंटिंग से 'परफेक्ट पूल शॉट' खेलना सीखना शिमरोन हेटमाएर का सपना था, जो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के साथ वे पूरा कर रहे हैं। मध्यक्रम के इस आक्रामक बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंदों में 45 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। उन्होंने पारी में 5 छक्के लगाए जिनमें से पहला शानदार पूल शॉट था।
उन्होंने बातचीत में कहा कि रिकी के साथ सीखना काफी रोचक है। वे फिलहाल मेरे पूल शॉट पर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने देखा कि मुझे शॉर्ट गेंद डाली जा रही है। वे मेरे इस शॉट पर काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सिखा रहे हैं कि मैच फिनिश कैसे किया जाता है और मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूं।
 
हेटमाएर को जरूरत के अनुसार 5वें या 6ठे नंबर पर भेजा जाता है और उन्होंने कहा कि हर मैच के साथ वे खुद को इसके अनुरूप ढाल रहे हैं। मैं इसका आदी नहीं था। मैच-दर-मैच सीख रहा हूं। मैंने यह तय कर लिया है कि हर मैच में कम से कम 1 छक्का लगाना है। उसी पर काम कर रहा हूं।
 
जूनियर विश्व कप विजेता रह चुके हेटमाएर जल्दी ही 24 वर्ष के होने जा रहे हैं। क्या वे खुद को वेस्टइंडीज के भावी कप्तान के रूप में देखते हैं? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में उतना नहीं सोचता। लेकिन कहीं-न-कहीं तो यह दिमाग में हमेशा रहेगा। मैं हर दिन उठता हूं तो अपना खेल बेहतर करने के बारे में ही सोचता हूं।
 
'बायो बबल' में रहना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है हालांकि दिल्ली टीम में ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, कप्तान श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सभी युवा ही हैं। हेटमाएर ने कहा कि यह निजी तौर पर मुझे कठिन लग रहा है। मुझे बाहर घूमने, शॉपिंग वगैरह की आदत है लेकिन युवा टीम में होने और अच्छे दोस्त आसपास होने से मदद मिल रही है। हम सभी एक ही आयुवर्ग के हैं जिससे मदद मिल रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
KKR ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला