शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अप्रैल 2019 (14:50 IST)

IPL 2019 : पहली जीत के बाद मुंबई के रंग में भंग डालने उतरेगी RCB

Royal Challengers Bangalore। IPL 2019 : पहली जीत के बाद मुंबई के रंग में भंग डालने उतरेगी RCB, कोहली और डिविलियर्स से फिर से अच्‍छे प्रदर्शन की अपेक्षा - Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians
मुंबई। मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अब इस लय को कायम रखकर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस के रंग में भंग डालना चाहेगी। लगातार 6 हार के बाद कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद एबी डिविलियर्स के अर्द्धशतकों की मदद से आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सत्र की पहली जीत दर्ज की।
 
बेंगलोर की टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर है। अब उनकी नजरें मुंबई में इस करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने पर होगी जबकि इसी दिन विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन होना है। पंजाब को हराने के बावजूद आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है।
 
कोहली और डिविलियर्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। पिता के आईसीयू में होने के बावजूद पार्थिव ने 7 मैचों में 191 रन बनाए हैं। अक्षदीप नाथ, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस और कोलिन डि ग्रांडहोमे से भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है।
 
गेंदबाजी में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं। चहल वानखड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर अहम गेंदबाज साबित होंगे। उन्हें हालांकि मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मोईन और उमेश यादव से सहयोग की उम्मीद होगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स से 4 विकेट से हारने के बाद मुंबई की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर लौटे हैं जबकि क्विंटोन डिकॉक ने भी अब तक 238 रन बना लिए हैं।
 
ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या को भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों को पिछले मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर से हुई धुनाई को भुलाकर नए सिरे से अनुशासित प्रदर्शन करना चाहेंगे। विंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के कंधे की चोट को लेकर अभी टीम प्रबंधन से कोई सूचना नहीं मिली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स...