सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant IPL 2019 Delhi Capitals
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2019 (18:56 IST)

ऋषभ पंत को छक्के उड़ाते वक्त नहीं पड़ता फर्क कि कौन कर रहा है गेंदबाजी

ऋषभ पंत को छक्के उड़ाते वक्त नहीं पड़ता फर्क कि कौन कर रहा है गेंदबाजी - Rishabh Pant IPL 2019 Delhi Capitals
विशाखापट्टनम। दिल्ली कैपिटल्स की 2 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत ने कहा कि जब वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए लय में आ जाते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है? पंत ने 21 गेंदों में 49 रनों की पारी के दौर 5 छक्के जड़े जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट से जीत हासिल की।
 
'मैन ऑफ द मैच' रहे पंत ने मैच के बाद कहा कि टी-20 में आपको 20 गेंदों में 40 या इससे ज्यादा रन बनाने की जरूरत होती है, फिर आपको एक गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना होता है। मैं यह नहीं देखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। यह हमारी आदत में शुमार हो चुका है और इसलिए हम इतना ज्यादा अभ्यास करते हैं। बुधवार को यह विशेष रहा, क्योंकि मैंने गेंद को ज्यादा जोर से हिट करने का प्रयास नहीं किया। मैं सिर्फ गेंद को देख रहा था और सही टाइम से हिट करने की कोशिश कर रहा था।
 
पंत ने कहा कि अगर आप ऐसे विकेट पर जम जाते हो तो आपको अपनी टीम के लिए मैच खत्म करना चाहिए। मैं करीब ले गया लेकिन अगली बार मैं टीम के लिए फिनिश करूंगा। मैं थोड़ा सकारात्मक होने की कोशिश करूंगा। अगर नकारात्मक होते हैं तो यह मददगार नहीं होता। दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर जीत से काफी खुश हैं।
 
उन्होंने कहा कि अंतिम ओवर के दौरान की भावनाओं को मैं बयां नहीं कर सकता। मैं बैठा था और अंतिम के 2 ओवर काफी दबावभरे रहे। जीत हासिल करना अच्छा अहसास है और मैं हर किसी के चेहरे पर खुशी देख सकता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
12 वर्षों में पहली बार आईपीएल नॉकआउट मैच जीतने पर भावुक हुए श्रेयस अय्यर, दिया यह बयान