गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Mumbai Indians, Kings XI Punjab, IPL Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मई 2018 (17:43 IST)

मुंबई इंडियंस अब अगर किंग्स इलेवन से हारी तो यह भारी कीमत चुकानी पड़ जाएगी

मुंबई इंडियंस अब अगर किंग्स इलेवन से हारी तो यह भारी कीमत चुकानी पड़ जाएगी - Mumbai Indians, Kings XI Punjab, IPL Match
इंदौर। गत चैंपियन मुंबई 'करो या मरो' के मुकाबले में शुक्रवार को शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो बल्ले और गेंद दोनों से उसे अच्छी शुरुआत की दरकार होगी। 3 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई अभी तक 8 में से 2 ही मैच जीत सकी है और उस पर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।


दूसरी ओर आर. अश्विन की कप्तानी में पंजाब ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और प्लेऑफ में उसका प्रवेश लगभग तय लग रहा है। 1 सप्ताह के ब्रेक से क्रिस गेल और केएल राहुल ने अपनी बैटरी चार्ज कर ली होगी और दर्शकों को यहां उनके बल्लों के आतिश उगलने की उम्मीद होगी। किंग्स इलेवन पंजाब टीम में भले ही कोई 'परपल कैप' या 'ऑरेंज कैप' नहीं हो, लेकिन टीम ने सामूहिक प्रयासों से उम्दा प्रदर्शन किया है।

आईपीएल नीलामी के पहले दौर में नहीं बिक सके गेल घायल शेर की तरह उतरे और अब तक 252 रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल है। राहुल ने 268 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीबुर रहमान ने 6.51 की इकॉनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत 7 और एंड्रयू टाये 9 विकेट ले चुके हैं। दूसरी ओर मुंबई को अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है और नई गेंद संभालने वाले गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं।

सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (283 रन) का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस (194 रन) अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके हैं। कप्तान रोहित शर्मा (196 रन) लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हरफनमौला कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के खराब फॉर्म का खामियाजा मुंबई को भुगतना पड़ा है।

पोलार्ड ने 6 पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए जबकि हार्दिक 111 रन और 11 विकेट का योगदान दे सके हैं। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 7 और मिशेल मैक्लीनागन ने 9 विकेट लिए लेकिन दोनों महंगे साबित हुए। मुंबई के लिए टूर्नामेंट की खोज युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय रहे हैं जिन्होंने 11 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की इस 18 साल के खिलाड़ी की तारीफ