शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Malti Chahar is the IPL crush
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मई 2018 (13:15 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स की खूबसूरत सुपर फैन बन गई 2018 IPL क्रश, जानिए कौन है यह

चेन्नई सुपर किंग्स की खूबसूरत सुपर फैन बन गई 2018 IPL क्रश, जानिए कौन है यह - Malti Chahar is the IPL crush
आईपीएल में सिर्फ चौकों-छक्कों की बरसात ही नहीं होती। कई ऐसे लम्हें कैमरे पर कैद हो जाते हैं जो यादगार बन जाते हैं या तो फैंस को फेमस बना देते हैं। ऐसे ही एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी एक लड़की पल भर में फेमस हो गई। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में कैमरा ज्यों ही इस लड़की पर पड़ा, यह इंटरनेट सेंसेशन हो गई। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीता। 
इस लड़की के हाव भाव से लग रहा था कि यह चेन्नई सुपर किंग्स की एक फैन है। हालांकि यह लड़की कोई साधारण फैन नहीं निकली। यह लड़की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चहर की बहन, मालती चहर निकली। 
 
मालती चहर न केवल स्टेडियम में अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आती हैं, बल्कि अपने रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी की भी फैन हैं। उनके साथ धोनी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी है। वह पेशे से एक मॉडल भी हैं। आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाल क्वालिफायर में भी वह दिख सकती हैं। 
देखें इस साल आईपीएल क्रश की कुछ चुनिंदा तस्वीरें