• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Kolkata Knight Riders Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Updated :बेंगलुरू , सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (00:23 IST)

कोहली पर भारी लिन की पारी, केकेआर ने आरसीबी को हराया

कोहली पर भारी लिन की पारी, केकेआर ने आरसीबी को हराया - Kolkata Knight Riders Royal Challengers Bangalore
बेंगलुरू। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के अर्द्धशतक से कोलकाता नाइटराइडर्स ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ छ:  विकेट की आसान जीत दर्ज की। आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने लिन की 52 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी की बदौलत 19 .1 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में 23 रन बनाए।


लिन ने सुनील नारायण (27) के साथ पहले विकेट के लिए 59 और रोबिन उथप्पा (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने 36 जबकि मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

मौजूदा सत्र में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की यह दूसरी जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोलकाता में हुए पहले मैच में भी कोलकाता नाइटराइडर्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। केकेआर की आठ मैचों में यह चौथी जीत है और टीम आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

आरसीबी की टीम सात मैचों में पांचवीं हार के बाद चार अंक के साथ सातवें नंबर पर है। आरसीबी ने इससे पहले कप्तान विराट कोहली के नाबाद 68 रन की बदौलत चार विकेट पर 175 रन बनाए। कोहली ने 44 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके जड़े। उन्होंने मनदीप सिंह (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की। 

कोहली की पारी की बदौलत टीम अंतिम सात ओवर में 84 रन जुटाकर सम्माजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।  केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नारायण ने केकेआर को तेज शुरुआत दिलाई। उन्हें हालांकि भाग्य का साथ भी मिला और पहले तीन ओवर में तीन बार उनके शॉट क्षेत्ररक्षकों के करीब गिरे। इस बीच उन्होंने उमेश यादव की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा तथा टिम साउथी पर भी लगातार दो चौके मारे।

लिन ने युजवेंद्र चहल का स्वागत चौके के साथ किया। वे हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहरा बैठे लेकिन एक्सट्रा कवर पर एम अश्विन ने आसान कैच टपका दिया। लिन ने उमेश पर चौका और छक्का जड़ने के बाद चहल पर चौके के साथ छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

मोहम्मद सिराज के अगले ओवर के बीच में बारिश आ गई जिसके कारण लगभग आधे घंटे तक मैच रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर लेग स्पिनर अश्विन ने नारायण को कोलिन डि ग्रैंडहोम के हाथों कैच कराके आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।  उथप्पा ने आते ही तीखे तेवर दिखाए।

उन्होंने अश्विन पर छक्का जड़ने के बाद इस लेग स्पिनर के अगले ओवर में लगातार दो चौके मारे। उथप्पा ने अश्विन और उमेश पर छक्के मारे लेकिन फिर अश्विन की ही गेंद पर साउथी को लांग आन पर कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के मारे।

लिन ने चहल पर चौके और फिर एक रन के साथ 42 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। केकेआर को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी। नितीश राणा 10 गेंद में 15 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। रसेल अपने 30वें जन्मदिन के मौके पर सिराज की पहली ही गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर डिकाक को आसान कैच दे बैठे।

कार्तिक ने इसके बाद सिराज और साउथी पर चौके जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। कार्तिक ने सिराज पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लांग आन पर कोहली ने उनका शानदार कैच लपका। 

युवा शुभमन गिल (नाबाद पांच) ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर उमेश पर चौके के साथ केकेआर को जीत दिलाई।  इससे पहले कार्तिक ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पीयूष चावला और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। क्विंटन डिकॉक (29) और ब्रैंडन मैकुलम (38) खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

डिकॉक ने नारायण पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद मिशेल जानसन पर छक्का भी मारा। मैकुलम हालांकि लय हासिल करने के लिए जूझते दिखे। उन्होंने जॉनसन और चावला पर चौके जड़े। आरसीबी की टीम पावर प्ले में 40 रन ही जोड़ सकी।

मैकुलम ने कुलदीप यादव पर छक्के के साथ सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। मैकुलम ने आठवें ओवर में चावला पर दो चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कुलदीप ने डिकाक को शुभमन गिल के हाथों कैच कराके पहले विकेट की 67 रन की साझेदारी का अंत किया।

रसेल ने इसके बाद मैकुलम और मनन वोहरा (0) को लगातार गेंदों में पवेलियन भेजकर आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन किया।  कोहली और मनदीप ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। मनदीप दो रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रसेल की गेंद पर नितीश राणा ने स्लिप में उनका कैच टपका दिया।

कोहली ने जानसन पर चौका जड़ने के बाद एक रन के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। मनदीप (19) ने नारायण पर दो छक्के जड़े लेकिन रसेल पर छक्का मारना की कोशिश में बाउंड्री पर मावी ने उनका कैच लपका। कोहली ने रसेल पर दो छक्के जड़े और इसी ओवर में दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जॉनसन के पारी के अंतिम ओवर में कोहली और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने एक-एक छक्का जड़कर टीम का स्कोर 175 रन तक पहुंचाया। (भाषा)