• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Indore Holkar stadium record win IPL 11
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (22:15 IST)

इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक भी टीम नहीं जीती, जिसने यह किया..

इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक भी टीम नहीं जीती, जिसने यह किया.. - Indore Holkar stadium record win IPL 11
होलकर स्टेडियम इंदौर में आईपीएल के अब तक कुल सात मैच हुए है। इन सात मैचों में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे अब तक कोई टीम नही तोड़ पाई है। होलकर स्टेडियम में हुए आईपीएल के सभी मैचों में अब तक रन चेस करने वाली टीम ही मुकाबला जीती है। इस रिकॉर्ड को अपना पिछला मुकाबला यहां खेली राजस्थान रॉयल्स की टीम भी नही तोड़ पाई। वह पंजाब के खिलाफ यह मुकाबला 6 विकेट से हार गई।


होलकर स्टेडियम में आईपीएल का सबसे पहला मुकाबला वर्ष 2011 में खेला गया था तब यह कोच्चि टस्कर्स का होम ग्राउंड़ था। यहां पहले मैच में कोच्चि टस्कर्स को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी। दूसरे मैच में कोच्चि टस्कर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी थी।

उसके बाद वर्ष 2017 में यह किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड बना और इस मैदान पर 3 मैच खेले गए। जिसमें से शुरू के दो मैच पंजाब ने रनों का पीछा करते हुए जीते और तीसरा मैच टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने के कारण हार गई।

वर्ष 2018 में इस मैदान पर आईपीएल के कुल 4 मैच खेले जाना है। जिसमें से अभी दो मैच खेले जा चुके है और उनमें भी बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। बचे दो मुकाबले में यह देखना मजेद्दार रहेगा की क्या कोई टीम इस साल होलकर स्टेडियम के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाने में कामयाब होती है या नहीं।