शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Royal Challengers Bangalore Rising Pune SuperJayts
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (21:14 IST)

IPL 10 : सम्मान बचाने मुंबई के ‍खिलाफ उतरेंगे बेंगलुरू के चैलेंजर्स

IPL 10 : सम्मान बचाने मुंबई के ‍खिलाफ उतरेंगे बेंगलुरू के चैलेंजर्स - Royal Challengers Bangalore Rising Pune SuperJayts
मुंबई। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के हाथों करारी हार झेलकर आईपीएल 10 के प्लेऑफ की होड़ से 
बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
 
पुणे के खिलाफ शनिवार को हुए मैच से पहले बेंगलुरु को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने सारे मैच जीतने थे। पुणे के खिलाफ मिली 61 रन की करारी हार ने विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु को टूर्नामेंट के प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर कर दिया। बेंगलुरु को 10 मैचों में सातवीं हार का मुंह देखना पड़ा और वे पांच अंकों के साथ टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम बन गई है।
 
क्रिस गेल, एबी डी'विलियर्स और कप्तान विराट कोहली के रूप में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के बावजूद बेंगलुरु की टीम पिछले तीन मुकाबलों में ऑलआउट होने से बच गई। पुणे के खिलाफ कप्तान विराट कोहली (55) के अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
 
वह तो भला हो विराट का जिन्होंने 48 गेंदों पर 55 रन में चार चौके और एक छक्के की बदौलत बेंगलुरू का स्कोर 50 के पार तक पहुंचा अन्यथा लीग के 10वें संस्करण में ही 49 रन पर ढेर होने वाली बेंगलुरु एक फिर 50 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाती।
 
बेंगलुरु को मुंबई के बाद 5 मई को किंग्स इलेवन पंजाब से बेंगलुरू में, 7 मई को कोलकाता नाइराइडर्स से बेंगलुरु में और 14 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दिल्ली में खेला है और ये सारे मैच बेंगलुरु के लिए अब मात्र औपचारिकता ही बची हैं, वहीं दूसरी तरह टूर्नामेंट में अब तक नौ मैचों में सात जीत हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम खराब दौर से गुजर रही बेंगलुरु को मात देकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगा। मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
हालांकि शनिवार को गुजरात लायंस के खिलाफ मैच का सुपरओवर में जाना यह बताता है कि मुंबई को तीसरी बार खिताब जीतने के लिए अपने प्रदर्शन में और सुधार करना होगा तथा छोटे वाले स्कोर वाले मैच को उसके हलके में नहीं लेना होगा। मुंबई ने पहले गुजरात को 153 रन पर रोक दिया और फिर खुद भी 153 रन पर ही रूक गया। इसके बाद सुपर ओवर में यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई मैच जीतने में सफल रहा।
 
गेंदबाजों में यॉकर मैन जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैकक्लेनेगन जैसे गेंदबाज कम स्कोर का भी बचाव करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मैकक्लेनेगन टूर्नामेंट में अब तक 12 विकेट लेकर टॉप 5 में चल रहे हैं, वहीं बल्लेबाजों में प्रत्येक बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं। ओपनर पार्थिव पटेल और नीतीश राणा जैसे बल्लेबाज मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। राणा की बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं।
 
मुंबई के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। रोहित ने टूर्नामेंट में नाबाद 58 के रूप में टूर्नामेंट में अब तक मात्र एक अर्द्धशतक लगाया है। पिछले मैच में भी वे सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL-10: सनराइजर्स के वॉर्नर गेंदबाजों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े