शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Ravindra Jadeja, Gujarat Lions, IPL 10
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (18:52 IST)

जडेजा की वापसी से बढ़ा गुजरात का मनोबल

जडेजा की वापसी से बढ़ा गुजरात का मनोबल - Ravindra Jadeja, Gujarat Lions, IPL 10
राजकोट। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी से गुजरात लायंस का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिससे टीम शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बेकरार होगी।
 
गुजरात लायंस पिछले साल अपने पहले आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही थी, हालांकि टूर्नामेंट के इस चरण में उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम को शुरुआती दो मैचों में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों में शिकस्त मिली है।
 
गुजरात लायंस की टीम को जडेजा के रूप में बड़ा मनोबल मिलेगा जिनके कल अपना पहला आईपीएल मैच खेलने की उम्मीद है। पहले दो मैचों में टीम को जडेजा की कमी खली, जिन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की चार मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद दो हफ्ते के आराम की सलाह दी थी।
 
जडेजा ने भारत के लिए घरेलू सत्र में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी वापसी से निश्चित रूप से गुजरात लायंस का मनोबल बढ़ेगा। एक अन्य अहम सदस्य वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के खेलने पर संदेह बना हुआ है जो चोट से उबर रहे हैं, हालांकि उन्होंने टीम के कल के अभ्‍यास सत्र में हिस्सा लिया था।
 
गुजरात लायंस का मजबूत पक्ष टीम का बल्लेबाजी विभाग है, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, आरोन फिंच, जेसन रॉय, रैना और दिनेश कार्तिक जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं। हालांकि मैकुलम और फिंच अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में क्रमश: 40 और 18 रन ही बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने केकेआर और हैदराबाद के खिलाफ दोनों मौकों पर पारी में अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
 
केवल कप्तान रैना और कार्तिक (47 और 30) ने ही मध्यक्रम में जिम्मेदारी बखूबी संभाली, रैना ने घरेलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाए। वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ जिस दिन चल जाए तो बल्ले से आक्रामक हो सकते हैं, लेकिन गुजरात की मुख्य समस्या उसकी गेंदबाजी इकाई जिसमें अनुभव और पैनेपन की कमी है।
 
पहले दो मैचों में गुजरात लायंस के गेंदबाज केवल एक ही विकेट हासिल कर पाएं हैं जिसमें अनुभवी प्रवीण कुमार ने शिखर धवन का विकेट झटका था। धवल कुलकर्णी पिछले साल लायंस के सबसे सफल गेंदबाज थे, उनके साथ प्रवीण, बासिल थम्पी, लेग स्पिनर तेजस बरोका और बाएं हाथ के चाइनामैन शिविल कौशक पहले दो मैचों में साधारण ही लगे।
 
जडेजा और अनुभवी मुनाफ पटेल का अंतिम एकादश में शामिल करना निश्चित रूप से टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगा। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ लगातार दो मैचों में हारने के बाद मुंबई इंडियंस को पराजित कर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल क्रिकेट टीम के कोच बने डेव व्हाटमोर