बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL 10, Kevin Pietersen, Ben Stokes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मई 2017 (23:41 IST)

IPL 10 : आईपीएल छोड़ने पर स्टोक्स और बटलर पर भड़के पीटरसन

IPL 10 : आईपीएल छोड़ने पर स्टोक्स और बटलर पर भड़के पीटरसन - IPL 10, Kevin Pietersen, Ben Stokes
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने टीम साथियों बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बीच में ही छोड़कर इंग्लैंड टीम के स्पेन में चल रहे ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनने पर लताड़ा है।
 
प्लेऑफ में पहली बार पहुंची राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने रिकॉर्ड 14.50 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत देकर स्टोक्स को इस बार अपनी टीम में शामिल किया था, जो आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। स्मिथ की कप्तानी वाली इस टीम में स्टोक्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्लेऑफ में पहुंचने पर टीम को काफी मदद की है।
         
25 वर्षीय स्टोक्स ने 12 मैचों में 31.60 के औसत से 316 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 103 रन की उनकी पारी सर्वाधिक थी, वहीं उन्होंने 12 विकेट भी निकाले हैं। हालांकि पंजाब के खिलाफ मैच में जीत के ठीक बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचते ही स्टोक्स स्वदेश रवाना हो गए।
       
वहीं इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बटलर भी इंग्लैंड के स्पेन में ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनने के लिए स्टोक्स के साथ ही आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। इंग्लैंड की 24 मई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए यह तैयारी शिविर है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
पठान बंधुओं ने शुरू की क्रिकेट अकादमी