शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Delhi Daredevils vs Gujarat Lions
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मई 2017 (13:08 IST)

प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस

प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस - Delhi Daredevils vs Gujarat Lions
कानपुर। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स कल आईपीएल के अपने लीग मैच में प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगी।
 
दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हासिल कर सकी है और कल सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई। इस सत्र में चार जीत और सात हार का सामना करने वाली दिल्ली लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। सनराइजर्स और गुजरात को अपने मैदान फिरोजशाह कोटला पर हराने के बाद दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदें जगाई थी।
 
मुंबई के खिलाफ पिछले घरेलू मैच में सिर्फ 66 रन बनाने के बाद 146 रन से मिली हार उस पर भारी पड़ी। गुजरात को गेंदबाजी में अनुभवहीनता खली और टीम चार जीत तथा आठ हार के बाद छठे स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए अब कल का मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा का रह गया है।
 
पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात लायंस को सात विकेट से हराया था। उसमें युवा रिषभ पंत ने 43 गेंद में 97 रन बनाकर लायंस के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी थी। संजू सैमसन ने 31 गेंद में 61 रन बनाए थे जो अब तक दिल्ली के लिए 374 रन बना चुके हैं।
 
दूसरी ओर गुजरात को अपने सबसे सफल गेंदबाज एंड्रयू टाए की कमी खल रही है जो चोट के कारण स्वदेश लौट गए। अब सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं।
 
तेज गेंदबाज बासिल थम्पी पर गेंदबाजी का दारोमदार है जो 10 विकेट ले चुके हैं। स्टार हरफनमौला रविंद्र जडेजा फार्म में नहीं हैं। इसी तरह बल्लेबाजी में कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाल रखा है।
 
टीमें : 
दिल्ली डेयरडेविल्स:- जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करूण नायर, रिषभ पंत, सी वी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरूगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, कालरेस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स में से।
 
गुजरात लायन्स:- सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थम्पी, ड्वेन स्मिथ, चिराग सूरी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जैसन राय, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नत्थु सिंह, तेजस बारोका और एंड्रयू टाए।
 
मैच रात आठ बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
हमने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया:- लक्ष्मण