शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. David Warner Australia
Written By
Last Modified: कानपुर , शनिवार, 13 मई 2017 (22:58 IST)

भारत में काफी गेंदबाजी प्रतिभा : वॉर्नर

भारत में काफी गेंदबाजी प्रतिभा : वॉर्नर - David Warner Australia
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंदबाजों के टीम को आईपीएल प्लेऑफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि भारत में काफी गेंदबाजी प्रतिभा है विशेषकर छोटे प्रारूप में।
 
मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर कुमार और सिदार्थ कौल ने क्रमश: दो और एक विकेट चटकया जिससे ईशान किशन (40 गेंद में 60 रन) और ड्वेन स्मिथ (33 गेंद में 54 रन) के बीच पहले विकेट की 111 रन की साझेदारी के बावजूद गुजरात लायंस की टीम 19.2 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई।
 
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि अगर टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बनाती तो यह शर्मनाक होता। उन्होंने शानदार शुरुआत की, कुछ समय के लिए मैं भी परेशान हो गया था। जब हमें लगातार विकेट मिले तो यह दर्शाता है कि विकेट धीमा हो रहा था। उन्होंने कहा कि देशभर में कुछ शानदार गेंदबाजी इकाइयां हैं। यह दिखाता है कि यहां कैसी प्रतिभा है विशेषकर टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 10 : मुंबई ने कोलकाता को नौ रन से पीटा