बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Mumbai Indians Kolkata Knight Riders match
Written By
Last Updated :कोलकाता , रविवार, 14 मई 2017 (00:24 IST)

IPL 10 : मुंबई ने कोलकाता को नौ रन से पीटा

IPL 10 : मुंबई ने कोलकाता को नौ रन से पीटा - Mumbai Indians Kolkata Knight Riders match
कोलकाता। अंबाती रायुडू (63) और सौरभ तिवारी (52) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 में शनिवार को रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ रन से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन पर रोककर नौ रन से मैच अपने नाम कर लिया। 
 
प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी मुंबई की 14 मैचों में यह 10वीं जीत है और वह 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं कोलकाता को 14 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर है। 2012 के बाद से यह पहला मौका है जब ईडन गार्डन मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा है।
 
कोलकाता की तरफ से मनीष पांडे (33) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके। पांडे ने 33 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इसके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 29, क्रिस लिन ने 14 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 और युसूफ पठान ने सात गेंदों में तीन छक्के के सहारे 20 रन बनाए। मुंबई की तरफ से हार्दिक ने 22 रन पर दो विकेट, विनय कुमार ने 31 रन पर दो विकेट और साउदी ने 39 रन पर दो विकेट लिए। जॉनसन और कर्ण को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले अंबाती रायुडू (63) और सौरभ तिवारी (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को आठ विकेट पर 168 रन पर रोककर नौ रन से मैच अपने नाम कर लिया।
 
टॉस हारकर छ: बदलावों के साथ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 12 के स्कोर पर लेंडल सिमंस (0) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे सौरभ तिवारी (52) ने कप्तान रोहित शर्मा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर मुंबई को संकट से निकाला। रोहित ने 21 गेंदों में 27 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें अंकित राजपूत ने पगबाधा आउट किया।
 
रोहित के आउट होने के बाद तिवारी ने अंबाती रायुडू (63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 7.4 ओवर में 61 रन की साझेदारी की। तिवारी ने 43 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी में नौ चौके लगाए। उन्हें उमेश यादव ने रन आउट किया। टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहे रायुडू ने 37 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी में छ: चौके और तीन छक्के ठोके। कीरोन पोलार्ड ने 11 गेंदों में एक छक्के की बदौलत 13 रन का योगदान दिया।
 
कोलकाता की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन पर दो विकेट, कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 25 रन पर एक विकेट और अंकित राजपूत ने तीन ओवर में 14 रन पर एक विकेट हासिल किया। उमेश यादव ने चार ओवर में 40 और सुनील नारायण ने चार ओवर में 37 रन लुटाए। कोलकाता के गेंदबाजों ने 17 अतिरिक्त रन भी दिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर बजरंग पूनिया को बधाई दी