शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Rajasthan Royals, Delhi daredevils, defeat revenge
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2015 (15:10 IST)

राजस्थान के खिलाफ हार का बदला चुकता करना चाहेगी दिल्ली

राजस्थान के खिलाफ हार का बदला चुकता करना चाहेगी दिल्ली - Rajasthan Royals, Delhi daredevils, defeat revenge
मुंबई। आईपीएल के वर्तमान सत्र में अस्थिर प्रदर्शन के बाद वापसी करने में सफल रही दिल्ली  डेयरडेविल्स रविवार को यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में  जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

दिल्ली ने शुक्रवार को घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज जहीर खान और नाथन कोल्टर नाइल के दमदार  प्रदर्शन के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

दूसरी ओर राजस्थान अपने आखिरी 5 मैचों (बारिश की वजह से रद्द हुए 2 मैचों समेत) में 3 बार हार  का सामना कर चुकी है। शुक्रवार को उसे यहां के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने 8 रन से हराया  था।

दिल्ली इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान है। उसने 23 अप्रैल को फिरोजशाह कोटला में मुंबई  इंडियंस को हराया था जिसके बाद से उसकी किस्मत पलट-सी गई है। उसने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज  की है।

29 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद शुक्रवार को टीम  ने दमदार वापसी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को हराया।

टीम के खिलाड़ी अब अच्छी लय में दिख रहे है जिससे दिल्ली के राजस्थान से हार का बदला चुकता  करने की उम्मीद है। राजस्थान ने दिल्ली को 12 अप्रैल को 3 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ  राजस्थान 21 अप्रैल को अहमदाबाद में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद  से लय में नहीं दिख रही है। इस मैच में मिली हार से पहले उसने 5 मैचों में जीत दर्ज की थी।

इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसके लगातार 2 मुकाबले  बारिश की भेंट चढ़ गए। टीम अब दोबारा अपनी लय वापस करना चाहेगी और अपने फॉर्म में चल रहे  बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, कप्तान शेन वॉटसन और स्टीव स्मिथ पर निर्भर करेगी। तीनों ही शुक्रवार को  मुंबई के खिलाफ मैच में नाकाम रहे थे।

हालांकि शुक्रवार के मैच में युवा खिलाड़ी संजू सैमसन की 76 रनों की दमदार पारी से टीम को एक नई  उम्मीद दिखी है लेकिन देखना होगा कि सैमसन अपनी यह लय बरकरार रख पाते हैं या नहीं? (भाषा)