शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. JP Duminy, Delhi daredevils, Rajasyhan Royals, ipl 8
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2015 (13:15 IST)

डुमिनी ने कहा- हमने खुद को निराश किया

डुमिनी ने कहा- हमने खुद को निराश किया - JP Duminy, Delhi daredevils, Rajasyhan Royals, ipl 8
मुंबई। दिल्ली के कप्तान जीन पाल डुमिनी ने यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ  आईपीएल-8 मुकाबले में 14 रन की हार के लिए खराब बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराया।

दिल्ली की ओर से 56 रन की पारी खेलने वाले डुमिनी ने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि  हमने अच्छी गेंदबाजी की। क्षेत्ररक्षण के दौरान भी हमने खुद को निराश किया। हमने कैच ही नहीं छोड़े  बल्कि हमारी बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं थी, जुनून नजर नहीं आ रहा था।

दिल्ली के क्षेत्ररक्षकों ने अजिंक्य रहाणे को 2 बार जीवनदान दिया जिन्होंने नाबाद 91 रन की पारी खेली  और करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। नायर को भी जीवनदान मिला  जिसके बाद उन्होंने 61 रन बनाए।

डुमिनी ने कहा कि टीम एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है और फिर अगले में खराब जो समस्या है  और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। दिल्ली के अभी 9 मैचों में 8 अंक हैं।

डुमिनी ने कहा कि हमें इस ओर ध्यान देना होगा और इसका हल खोजना होगा। अगर हमें प्ले ऑफ में  जगह बनानी है तो हमें प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी।

मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हमें इस ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अभी 5  मैच और खेलने हैं और मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास संसाधन हैं और टीम आगे तक जा सकती  है। (भाषा)