शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Ipl 8, ipl 2015, kiran rijuju, central state home minister, spot fixing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (17:15 IST)

आईपीएल को पाकसाफ रहना चाहिए : रिजिजू

आईपीएल को पाकसाफ रहना चाहिए : रिजिजू - Ipl 8, ipl 2015, kiran rijuju, central state home minister, spot fixing
श्रीनगर। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से पहले एक खिलाड़ी से स्पॉट फिक्सिंग के लिए  संपर्क के खुलासे को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि इस  प्रतियोगिता में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से कड़े तरीके से निपटा जाएगा।
रिजिजू ने यहां कहा कि आईपीएल बड़ा मुद्दा है और मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अगर हमारे  सामने कोई नया मुद्दा आएगा तो निश्चित तौर पर गृह मंत्रालय गंभीरता से इस मामले का संज्ञान  लेगा और हम जांच प्रक्रिया या कार्रवाई जो भी जरूरी होगा, करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री मीडिया की उस खबर के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसके अनुसार  राजस्थान रॉयल्स के एक पूर्व खिलाड़ी से उसके रणजी ट्रॉफी के पूर्व साथी ने आईपीएल-8 मैच  फिक्स करने के लिए संपर्क किया था।
 
रिजिजू ने कहा कि क्रिकेट के खेल को पाकसाफ रहना चाहिए और यह सट्टेबाजों की जगह नहीं  होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि खेल, टूर्नामेंट को पाकसाफ होना चाहिए। यह सट्टेबाजों के लिए अपना खेल खेलने  की जगह नहीं होनी चाहिए। (भाषा)