शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Dhoni, Stephen fleming, coach, chennai superkings, Kolkata knightriders
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2015 (14:25 IST)

धोनी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं : फ्लेमिंग

धोनी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं : फ्लेमिंग - Dhoni, Stephen fleming, coach, chennai superkings, Kolkata knightriders
कोलकाता। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में गुरुवार रात यहां कोलकाता  नाइटराइडर्स के हाथों अपनी टीम की हार से भले ही बेहद परेशान दिख रहे थे लेकिन कोच स्टीफन  फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान के साथ कुछ भी गड़बड़ नहीं है।

धोनी के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा। वे केवल 1 रन बनाकर पीयूष चावला की गुगली पर बोल्ड हो  गए। इसके बाद जब रोबिन उथप्पा 28 रन पर थे तब उन्होंने स्टंपिंग का सुनहरा मौका गंवाया।  केकेआर के सलामी बल्लेबाज ने बाद में नाबाद 80 रन बनाए और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत  दिलाई।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि बेशक आपको एमएस (धोनी) को प्रत्येक मैच जीतते हुए देखने की  आदत पड़ गई है। उनका इस तरह से दबाव में दिखना असामान्य है लेकिन वे सही हैं। वे अच्छा अभ्यास  कर रहे हैं, कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। वे टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं। इस तरह के व्यस्त कार्यक्रम में  आपके पास समीक्षा करने का बहुत अधिक समय नहीं होता।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन की चोट से सीएसके की केकेआर के खिलाफ  लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। वे निश्चित तौर पर बेहतरीन गेंदबाज  हैं और हमें उनकी कमी खली।

फ्लेमिंग ने ब्रैड हाग की तारीफ की जिन्होंने केकेआर की तरफ से 29 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने  कहा कि पिछले 2 मैचों में उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया। उन्होंने केकेआर के पक्ष में मैच मोड़ दिया। वे  निश्चित रूप से शुक्रवार को उनके मुख्य खिलाड़ी रहे। (भाषा)