• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Chennai super kings, spin bowling, Fleming, ipl 8, ipl 2015
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (12:16 IST)

चेन्नई का स्पिन विभाग कम प्रभावी : फ्लेमिंग

चेन्नई का स्पिन विभाग कम प्रभावी : फ्लेमिंग - Chennai super kings, spin bowling, Fleming, ipl 8, ipl 2015
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम का स्पिन विभाग पिछले आईपीएल सत्रों की तुलना में इस बार कम प्रभावी रहा है लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया कि टीम प्रबंधन का धीमी गति के गेंदबाजों पर से विश्वास उठ गया है।
 
फ्लेमिंग ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को होने वाले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा  कि स्पिन विभाग पिछले सत्रों की तरह प्रभावी नहीं रहा है। हमें इस विभाग पर थोड़ा अधिक गौर करने  की जरूरत है, लेकिन हमारा गेंदबाजी विभाग अच्छा कर रहा है। हम स्पिनरों को बीच के ओवरों में  आजमा सकते हैं।
 
फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने पिछले 3 मैचों में  केवल 4 ओवर किए और रवीन्द्र जडेजा से विश्वास उठ गया है, उन्होंने कहा कि यह मैच की स्थिति पर  निर्भर करता है। पहले 2 मैचों में यहां अश्विन हमारा मुख्य गेंदबाज था। हम जानते हैं कि अश्विन घरेलू  परिस्थितियों में बहुत अच्छी गेंदबाजी करता है।
 
उन्होंने कहा कि जहां तक जडेजा का सवाल है तो हमें लगता है कि वह थोड़ा फॉर्म में नहीं है। हम  पिछले 3 मैचों में जिन पिचों पर खेले वे मध्यम गति के गेंदबाजों के अधिक अनुकूल थी और इससे  स्पिन विभाग थोड़ा बैकफुट पर चला गया, लेकिन हमारे पास टीम में काफी विकल्प हैं। मैं नहीं मानता  कि धोनी का उनसे विश्वास उठ गया है। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा कि उनकी टीम अभी तक अपनी क्षमता के हिसाब से  प्रदर्शन नहीं कर पाई है तथा हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से नहीं खेल पाए हैं। हम पिचों की अलग-अलग  परिस्थितियों से अच्छी तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम तीनों विभागों में  लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि कभी हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तब हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। हमारी  बल्लेबाजी को लेकर हम थोड़ा निराश हैं। मुझे यह नहीं लगता कि हम खराब खेले हैं।
 
बेली ने शनिवार के मैच के बारे में कहा कि मैं शनिवार को खेलूंगा। हमें यह देखना होगा कि क्या ग्लैन  मैक्सवेल और शान मार्श दोनों खेल पाएंगे या नहीं। हम विकेट देखने के बाद इस पर फैसला करेंगे। 
 
अंतिम एकादश का चयन करना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हमारी टीम मजबूत है और हम जो भी  टीम चुने, हमें कुछ अच्छे खिलाड़ियों को बाहर करना होगा। (भाषा)