• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता

इंदौर की पिच पर होगी रनों की बारिश

होलकर स्टेडियम इंदौर आईपीएल 4
FILE
मध्यप्रदेश में पहली बार इंदौर में होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 13 व 15 मई को यहां होने वाले दो मैचों के लिए होलकर स्टेडियम की पिच रनों की बारिश करने के लिए तैयार हो गई है।

आईपीएल मैचों के लिए होलकर स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिच के बारे में क्यूरेटर संमदर सिंह ने बताया कि विकेट पर थोड़ी सी घास रहेगी जिसे रोल करके डेड कर दिया जाएगा और इसमें नमी नहीं रहने से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि विकेट दोनों पारियों में एक जैसा ही बर्ताव करेगा। इधर आईपीएल मैचों के लिए मैदान की आउट फील्ड को तेज किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा रन बन सके।

किक्रेट प्रेमियों को अब केवल 13 मई का इंतजार है। जब वे फटाफट क्रिकेट के इन मैचों का लुत्फ उठा सकें। होलकर स्टेडियम में 13 मई कोच्चि टस्कर का किंग्स इलेवन पंजाब से और 15 मई को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला होगा। (वार्ता)