रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. why elon musk says sorry to piyush goyal
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 नवंबर 2023 (08:37 IST)

एलन मस्क ने पीयूष गोयल से क्यों मांगी माफी?

elon musk sorry to piyush goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वे कैलिफॉर्निया में टेस्ला का दौरा करने भी पहुंचे। हालांकि उनकी मुलाकात टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से नहीं हो सकी। इसके लिए मस्क ने गोयल से माफी भी मांगी है।
 
दरअसल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल मंगलवार को कैलिफॉर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला कंपनी का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान एलन मस्क कैलिफोर्निया में नहीं थे। मस्क और गोयल की मुलाकात नहीं हो सकी। इस वजह से मस्क ने गोयल से माफी मांगी।
 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई। भारतीय इंजीनियर गतिशीलता में बदलाव के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में अपना योगदान दे रहे हैं।
 
गोयल ने ट्वीट में एलन मस्क को भी याद किया। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान एलन मस्क की याद आयी। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गोयल के इसी पोस्ट पर मस्क ने माफी मांगी है।
 
मस्क ने कहा कि आपका टेस्ला आना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आज कैलिफोर्निया नहीं आ सका, मुझे इसका खेद है लेकिन मैं भविष्य में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।
 
ये भी पढ़ें
Weather News: अनेक राज्यों भारी बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा