गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA warns Pakistan on terrorism
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (10:20 IST)

अमेरिका सख्त, आतंकवाद पर सिखाएगा पाकिस्तान को सबक

अमेरिका सख्त, आतंकवाद पर सिखाएगा पाकिस्तान को सबक - USA warns Pakistan on terrorism
वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई की अपनी रणनीति पर तेजी से आगे से आगे बढ़ रहा है। उसे आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में पाकिस्तान की ओर से वास्तविक कदम उठाए जाने का इंतजार है। अगर वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहता है तो अमेरिका अपने तरीके से निपटेगा।
 
दक्षिण एंव मध्य एशियाई मुद्दों के कार्यकारी उप मंत्री एलिस जी वेल्स जो कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की क्षेत्र की यात्रा में शामिल प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, ने संवाददाताओं से यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की इच्छा के बारे में है। यह अमेरिका के निर्देशों के बारे में नहीं है। हमने अपनी रणनीति समझा दी है, हमने पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विवरण दे दिया है जिसे हमे क्षेत्र के एक बेहद महत्वपूर्ण देश के तौर पर देखते हैं लेकिन यह उनके ऊपर है कि क्या वह हमारे साथ इस रणनीति पर काम करना चाहते हैं। अगर नहीं करना चाहते तो जैसे कि मंत्री ने कहा है, हम सामंजस्य बैठाएंगे।
 
एलिस ने कहा, 'ये ऐसी चींजे हैं जो दिखाई देती हैं और महसूस की जा सकती हैं और इसे मापा भी जा सकता है। इसलिए हमें आने वाले हफ्तों, महीनों में यह देखने का इंतजार है कि पाकिस्तान अपने हित में और यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाता है कि उसका अपना देश उन संगठनों की कार्रवाई से अस्थिर नहीं होने पाए जो उसकी जमीन का इस्तेमाल करने में सफल रहे हैं।'
 
उप मंत्री ने कहा कि हम आपको कोई समयसारणी नहीं दे सकते, लेकिन हम अपनी रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं साथ ही अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ा रहे हैं ताकि तालिबान को यह बताया जा सके कि वह यह युद्ध नहीं जीत सकता। हम कूटनीतिक पक्ष में भी तेजी से आगे बढ़ने वाले हैं।
 
एलिस ने कहा कि टिलरसन ने पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ मुलाकात के दौरान भी बेहद स्पष्ट बातचीत की है। 
ये भी पढ़ें
'आतंकी' पर गुजरात में सियासी घमासान, क्या बोले अहमद पटेल...