सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA on north korea missile test
Written By
Last Modified: सिंगापुर , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (09:26 IST)

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण दुनिया के लिए खतरा : अमेरिका

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण दुनिया के लिए खतरा : अमेरिका - USA on north korea missile test
सिंगापुर। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल के ताजा परीक्षण को दुनिया के लिए खतरा बताया है।
 
मैटिस ने मिसाइल परीक्षण के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बुधवार तड़के किए गए इस परीक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यह ऊंचाई तक गया, सच कहूं तो पहले दागे गए सभी मिसाइलों से ज्यादा ऊंचाई तक गया। उत्तर कोरिया जो बैलिस्टिक मिसाइलें तैयार कर रहा है उससे पूरी दुनिया को खतरा है।
 
व्हाइट हाउस की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि जब मिसाइल हवा में था, तभी ट्रंप को इस परीक्षण के बारे में बताया गया। इस मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने भी ट्रंप से बात की और उत्तर के इस अभियान की कड़े शब्दों में निंदा। दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर कोरिया का ताजा मिसाइल परीक्षण न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
 
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उन्होंने भी ताजा मिसाइल परीक्षण का जवाब अपने मिसाइल परीक्षण से दिया है।
 
जापान की सरकार ने कहा कि वह उत्तर कोरिया की तरफ से लगातार की जा रही उकसावे की कार्रवाई को स्वीकार नहीं करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ईरान पर बमबारी के लिए इसराइल, ‍मिस्र ने डाला था अमेरिका पर दबाव