• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US vice presidential debate
Written By
Last Modified: फॉर्मविले , बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (12:29 IST)

अमेरिकी चुनाव : केन और पेंस के बीच तीखी बहस

US vice presidential debate
फॉर्मविले (वर्जीनिया)। डेमोक्रेटिक पार्टी से सीनेटर टिम केन और रिपब्लिकन गवर्नर माइक पेंस के बीच यहां उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की एकमात्र बहस के दौरान अपनी अपनी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की नीतियों को लेकर तीखा वाद-विवाद हुआ और दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।
 
मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे 'सीबीएस न्यूज' के एलीने क्विजानो को मंगलवार रात बहस की शुरुआत में ही हस्तक्षेप करना पड़ा। उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने बार-बार एक-दूसरे की बात को बाधित किया। कभी-कभी तो क्विजानो के लिए केन (58) और पेंस (57) को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
 
पेंस ने कहा कि विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी क्लिंटन के कार्यकाल में, जब वे ओबामा प्रशासन की विदेश नीति की शिल्पकार थीं, हमने पूरी दुनिया, खासकर पश्चिम एशिया को नियंत्रण से बाहर जाते देखा। 
 
उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि हम आज सीरिया में हर घंटे जो हालात देख रहे हैं, वे उस असफल और कमजोर विदेश नीति का परिणाम है, जो इस प्रशासन में हिलेरी क्लिंटन के नेतृत्व में बनी थी। 
 
पेंस ने जैसे ही कहा कि रूस का नया हौसला-आक्रामकता भले ही वह यूक्रेन की बात हो या उनके कड़े रुख की... तो केन ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि आप लोगों को रूस से प्यार है। आप दोनों ने कहा है। आप दोनों ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति से बेहतर नेता हैं।
 
केन ने कहा कि हिलेरी ने अपना पूरा जीवन जनसेवा और देश के लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया जबकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा खुद को पहले रखा। 
 
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपनी मुहिम एक ऐसे भाषण से आरंभ की जिसमें उन्होंने मैक्सिको के लोगों को बलात्कारी एवं अपराधी कहा और उन्होंने बहुत ही अपमानजनक एवं निंदनीय झूठ बोला कि राष्ट्रपति ओबामा का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ। 
 
केन ने कहा कि यह सलाह देना बहुत दुखदायी है कि हम आज के दौर में पीछे की ओर जाकर उन दिनों के बारे में सोचें, जब अफ्रीकी-अमेरिकी अमेरिका का नागरिक नहीं हो सकता था और मैं इस बात की कल्पना नहीं कर सकता कि गवर्नर पेंस डोनाल्ड ट्रंप कि पहले मैं की स्वार्थी एवं दूसरों का अपमान करने वाली शैली का बचाव किस प्रकार कर सकते हैं। (भाषा)