गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US places Pakistan on a special watch
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (07:29 IST)

पाकिस्तान को अमेरिका का एक और बड़ा झटका...

पाकिस्तान को अमेरिका का एक और बड़ा झटका... - US places Pakistan on a special watch
वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को एक ओर बड़ा झटका देते हुए उसे धार्मिक स्वतंत्रता के ‘गंभीर उल्लंघनों’ को लेकर विशेष निगरानी सूची में डाला है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने 10 देशों का ‘खास चिंता वाले देशों’ (सीपीसी) के तौर पर पुन: वर्गीकरण करने की घोषणा की।
 
विदेश विभाग के प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने कहा, 'विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को भी धार्मिक स्वतंत्रता के ‘गंभीर उल्लंघनों’ को लेकर विशेष निगरानी सूची में डाल दिया।' ‘विशेष निगरानी सूची’ उन देशों के लिए होती है जहां धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन तो होता है लेकिन यह सीपीसी के स्तर तक नहीं जाता है।
 
नौअर्ट ने एक बयान में कहा, 'दुनियाभर में कई स्थानों पर लोगों को अपने धर्म की आजादी का पालन करने पर अब भी उत्पीड़न, अभियोजन का सामना करना पड़ता है और सलाखों के पीछे जाना पड़ता है।'
 
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम एक्ट, 1998 के अनुसार विदेश मंत्री हर साल उन सरकारों को ‘खास चिंता वाले देशों’ के रुप में नामित करते हैं जो धार्मिक आजादी के भयंकर उल्लंघन में शामिल है या उन्हें नजरअंदाज करती हैं।
 
इस सूची में बर्मा, चीन, इरिट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सूडान, सऊदी अरब, तजिकिस्तान, तुर्केमेनिस्तान और  उज्बेकिस्तान भी शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाक विदेश मंत्री बोले- भारत की भाषा बोल रहे हैं ट्रंप