मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Two Indians dies in sea
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (21:06 IST)

ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबे दो भारतीय, मृतकों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी

ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबे दो भारतीय, मृतकों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी - Two Indians dies in sea
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया में एक तट के पास समुद्र में तेलंगाना के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य भारतीय जुनैद लापता है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब वे तेज लहरों में फंसे तीन किशोरों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। 
 
हैदराबाद के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैयद राहत (35) सिडनी में काम करते थे। वह और घाउसे (45) डूब गए जबकि 28 वर्षीय जुनैद लापता है। राहत के एक रिश्तेदार अली ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि उन्हें घटना के बारे में सोमवार को जानकारी मिली।
 
अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि तीन परिवारों का एक समूह सोमवार शाम को पिकनिक मनाने के लिए मोनी तट पर गया था। समूह में शामिल किशोर तैरने के लिए चले गए लेकिन तेज लहरों में फंस गए। 
 
उन्होंने कहा कि उनकी चीखें सुनकर राहत, घाउसे और जुनैद उन्हें बचाने के लिए कूदे लेकिन उनमें से दो डूब गए जबकि एक अन्य लापता हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुस्तक विमोचन : ज्योति जैन की आई 2 नई किताबें 'जीवन दृष्टि' और 'यात्राओं का इंद्रधनुष'