गाजा हिंसा पर तुर्की ने बुलाई इस्लामिक देशों की आपात बैठक
सांकेतिक फोटो
इस्तांबुल। तुर्की ने गाजा में हुई हिंसा में 55 फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों की मौत पर इसी सप्ताह इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाई है। तुर्की के सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
सरकारी प्रवक्ता बेकीर बोजडाग ने कहा कि तुर्की शुक्रवार को इस मामले पर आपात बैठक करना चाहता है। सोमवार को गाज़ा में इजराइली सैनिकों के साथ फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों की झड़प में कम से कम 55 फिलस्तीनी मारे गए जो वर्ष 2014 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है।
अमेरिका ने यरुशलम में अपना दूतावास खोलने के विरोध में ये लोग प्रदर्शन करते हुए गाजा सीमा की ओर जा रहे थे। गोलीबारी में 900 फिलिस्तीनी घायल हो गए जिनमें से 450 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। (वार्ता)