रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump junior released Russia e mail
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (08:23 IST)

ट्रंप जूनियर का बड़ा खुलासा, जारी किए रूस से बातचीत के ई-मेल...

ट्रंप जूनियर का बड़ा खुलासा, जारी किए रूस से बातचीत के ई-मेल... - Trump junior released Russia e mail
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने रूस के एक नागरिक की ओर से उन्हें भेजे गए ई-मेल जारी किए हैं जिसमें यह पता चल रहा है कि उन्हें पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बारे में संवेदनशील जानकारी की पेशकश की गई थी।
 
ट्रंप जूनियर ने ट्विटर पर जो ई-मेल जारी किया है उसके अनुसार, रूस के क्राउन प्रोसिक्यूटर ट्रंप के अभियान को कुछ ऐसे आधिकारिक दस्तावेज और जानकारियों की पेशकश कर रहे हैं जो हिलेरी और रूस के साथ उनके लेन-देन की जानकारी देंगे और आपके पिता के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे।
 
गोल्डन स्टोन के ई-मेल के एक हफ्ते के अंदर न्यूयॉर्क में नौ जून 2016 को ट्रंप जूनियर, राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जैरेड कुश्नर और अभियान समिति के तत्कालीन चेयरमैन पॉल मैनाफोर्ड ने एक बैठक में हिस्सा लिया था।
 
ट्रंप जूनियर ने एक दिन पहले ही यह स्वीकार किया था कि उन्होंने नौ जून 2016 को रूस की वकील नतालिया वेसेनीत्सकया से मुलाकात की थी। 
 
ट्रंप ने बेटे की ईमानदारी की तारीफ की : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बेटे ट्रंप जूनियर की ईमानदारी तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया है।  व्हाइट हाउस के प्रवक्ता साराह सेंडर्स ने ट्रंप के हवाले कहा, 'मेरा बेटा एक अच्छा इंसान है और मुझे उसकी ईमानदारी पर गर्व है।'
 
उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ट्रंप जूनियर ने अपने पिता की प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जून 2016 में न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में रूस की एक वकील नतालिया वेस्लनितस्काया से मुलाकात की।  (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट! उत्तर पूर्व में लगातार बारिश, बाढ़ का कहर