मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump Dead Body on Snoop Dogg Album Cover
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (14:57 IST)

रैपर स्नूप डॉग के एलबम कवर पर 'ट्रंप का शव'

रैपर स्नूप डॉग के एलबम कवर पर 'ट्रंप का शव' - Trump Dead Body on Snoop Dogg Album Cover
लॉस एंजिल्स। अमेरिकी रैपर-गायक स्नूप डॉग ने ‘मेक अमेरिका क्रिप अगेन’ एलबम कवर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर विवाद पैदा कर दिया। इस तस्वीर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शव को दिखाया गया है।
 
हालांकि बाद में तस्वीर हटा ली गई। तस्वीर में ब्लू हैट लगाए स्नूप डॉग अमेरिकी ध्वज में लिपटे एक शव को देख रहे हैं और एक तरफ लिखा था ‘ट्रंप’। रैपर (46) के प्रचार का काम देखने वाले एक शख्स ने ‘वेराइटी’ को बताया कि उनका एलबम पहले ही अलग कवर के साथ आ चुका है।
 
नई कवर तस्वीर में ट्रंप की लाल टोपी के साथ ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का मजाक उड़ाते हुए ब्लू बेसबॉल कैप के साथ ‘मेक अमेरिका क्रिप अगेन’ लिखा हुआ है। एलबम की कवर तस्वीर ही नहीं गाने के टाइटल में भी ट्रंप को निशाना बनाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्राचार से तकनीकी शिक्षा मान्य नहीं