गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Theresa May reshuffle in disarray as Justine Greening quits
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (10:43 IST)

थेरेसा मे को एक और झटका, जस्टिन ग्रीनिंग का इस्तीफा

Theresa May
लंदन। ब्रिटेन की शिक्षा मंत्री जस्टिन ग्रीनिंग ने कैबिनेट फेरबदल में कैबिनेट में एक और मंत्री पद देने से प्रधानमंत्री टेरीजा मे के इंकार के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
 
डाउनिंग स्ट्रीट ( प्रधानमंत्री का सरकारी आवास और कार्यालय ) के एक सूत्र ने बताया कि जस्टिन को कल्याण एवं पेंशन विभाग देने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया। सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री निराश हैं लेकिन वह सरकार से इस्तीफा देने के उनके फैसले का सम्मान करती हैं।
 
जस्टिन के इस्तीफे के कुछ देर बाद डाउनिंग स्ट्रीट के ने इसकी पुष्टि करते हुए आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि जस्टिन का स्थान डेमियन हिंड्स लेंगे। (भाषा)