गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. There was a dispute between the party and the opposition over the bill in the Parliament of Ghana
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (19:25 IST)

संसद में चले लात-घूंसे, सामने आया लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला वीडियो

संसद में चले लात-घूंसे, सामने आया लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला वीडियो - There was a dispute between the party and the opposition over the bill in the Parliament of Ghana
पश्चिमी अफ्रीका में घाना की संसद से लोकतंत्र को शर्मसार और हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक विधेयक को लेकर हुई बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर लात-घूंसे चले। लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

खबरों के अनुसार, घाना की संसद में एक विधेयक को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यह विवाद तब हुआ जब सोमवार को संसद में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स पर बहस हो रही थी। बाद में बहस के दौरान विवाद इतना बढ़ गया‍ कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

हालांकि सदन की सुरक्षा में तैनात मार्शलों ने घटना के समय हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। गौरतलब है कि यहां की सरकार संसद में ई-पेमेंट यानी मोबाइल से होने वाले पेमेंट पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव लाई थी।
ये भी पढ़ें
बाइक के इंजन से बना दी Jeep, देशी जुगाड़ देख हैरान हुए आनंद महिन्द्रा