रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The biggest rats in Argentina created panic
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (23:45 IST)

अर्जेंटीना में सबसे बड़े चूहों का आतंक, जानिए इनका वजन और आकार

अर्जेंटीना में सबसे बड़े चूहों का आतंक, जानिए इनका वजन और आकार - The biggest rats in Argentina created panic
आमतौर पर छोटे आकार वाले व्यक्तियों की तुलना चूहे से की जाती है, लेकिन हम यहां जिन चूहों की बात कर रहे हैं, वे दुनिया के सबसे बड़े चूहे हैं। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के पास एक शहर है, जिसका नाम नॉरडेल्टा है। यह शहर पिछले कुछ दिनों से दुनिया के सबसे बड़े चूहों के आतंक से परेशान है।

खबरों के अनुसार, नॉरडेल्टा में पिछले कुछ दिनों से ये चूहे खुलेआम शहर में घूम रहे हैं। लोगों के बगीचों को गंदा कर रहे हैं। इनकी वजह से सड़कों पर हादसे हो रहे हैं।

यहां तक कि ये पालतू जानवरों से भी संघर्ष कर रहे हैं। इन चूहों का आकार 4 फुट तक बड़ा हो सकता है, जबकि इनका वजन 79 किलोग्राम तक जा सकता है।

ये चूहे फूलों और फलों को खराब कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये पालतू कुत्तों और बिल्लियों पर भी हमला कर रहे हैं। दुनिया के इन सबसे बड़े चूहों को कैपीबरास (Capybaras) कहा जाता है।
ये भी पढ़ें
9 घंटे की पूछताछ के बाद ममता के भतीजे अभिषेक ने कहा, ना डरेंगे ना ही झुकेंगे...