वेनेजुएला में सुप्रीम कोर्ट पर आतंकी हमला
काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने राजधानी काराकस में सुप्रीम कोर्ट इमारत पर मंगलवार को हुए हेलीकाप्टर हमले की कड़ी निंदा की और इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। मदुरो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इमारत पर हेलीकाप्टर से हमले किए गए और कुछ ग्रेनेड भी फेंके गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काराकस के निचले इलाकों में कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी, जहां सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति आवास और अन्य प्रमुख सरकारी इमारतें स्थित है।
पिछले तीन महीने से विपक्ष के सरकार विरोधी गतिविधियों का सामना कर रहे 54 वर्षीय सोशलिस्ट नेता मदुरो ने चेतावनी दी थी कि अगर विपक्षियों ने अपनी हिंसात्मक गतिविधियों को विराम नहीं दिया, तो वे और उनके समर्थक भी हथियार उठाने में गुरेज नहीं करेंगे। (वार्ता)