मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorism, IS, Iraqi Army, Terrorist Organization
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (20:51 IST)

इराक में आईएस के अंतिम गढ़ अल-कैम में घुसी सेना

इराक में आईएस के अंतिम गढ़ अल-कैम में घुसी सेना - Terrorism, IS, Iraqi Army, Terrorist Organization
हब्बानिया (इराक)। इराक की सेना ने देश में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के अंतिम गढ़ अल-कैम में शुक्रवार को प्रवेश किया। उक्त जानकारी सैन्य कमांडर ने दी।
 
सातवें डिविजन के कमांडर स्टाफ मेजर जनरल नोमान अब्देल अल-जोबाई ने बताया कि सेना की टुकड़ी और विशेष आतंकवाद निरोधी सेवा बल के जवानों ने अल-कैम के केन्द्र में हमला शुरू कर दिया है। इराक के ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड का कहना है कि अर्धसैनिक इकाइयां भी इन हमलों में शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ सुनवाई स्थगित