रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taliban took India's friend Ismail Khan hostage
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (18:03 IST)

तालिबान ने बनाया भारत के 'दोस्‍त' इस्‍माइल खान को बंधक

Taliban
पिछले कई दिनों से चट्टान की तरह जंग लड़ रहे इस्‍माइल खान को तालिबान आतंकियों ने बंदी बना लिया है। भारत के 'दोस्‍त' इस्‍माइल खान हेरात से निकलना चाहते थे, लेकिन अफगान सैनिकों ने ही उन्‍हें जाने नहीं दिया।

तालिबान आतंकियों के साथ एक तस्‍वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस बीच तालिबान ने कंधार समेत कई और प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है। गजनी पर तालिबान के कब्जे से अफगानिस्तान की राजधानी को देश के दक्षिण प्रांतों से जोड़ने वाला अहम राजमार्ग कट गया है।
काबुल अभी सीधे खतरे में नहीं है, लेकिन तालिबान की देश में पकड़ मजबूत होती जा रही है। गौरतलब है कि इस्‍माइल खान भारत के अच्‍छे दोस्‍त रहे हैं और उन्‍होंने सलमा बांध को बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर का बड़ा कदम, मनीष माहेश्वरी को ट्‍विटर इंडिया से हटाया