• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicide bombing in Kabul kills Taliban refugee minister
Written By
Last Modified: काबुल , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (00:15 IST)

अफगानिस्तान में आत्मघाती बम धमाके में मंत्री सहित कई की मौत

harda blast in fire crackers factory
Suicide bombing in Kabul kills Taliban refugee minister : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक आत्मघाती बम धमाके में तालिबान सरकार में शरणार्थी मामलों के मंत्री खलील रहमान हक्कानी समेत कई लोगों की मौत हो गई। एएमयू टीवी के अनुसार मंत्रालय परिसर के अंदर हुए विस्फोट में हक्कानी के अलावा उनके तीन अंगरक्षकों की भी मौत हो गई।
 
विस्फोट की तत्काल किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है और तालिबान ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट मंत्रालय के अंदर हुआ और शरणार्थी मामलों के मंत्री खलील हक्कानी की मौत हो गई। 
 
हक्कानी ऐसे शीर्षस्थ पदाधिकारी थे जिनकी अफगानिस्तान की सत्ता पर तीन साल पहले तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद हुए बम धमाकों में मौत हुई है। अगस्त 2021 में समूह के सत्ता में लौटने के बाद तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा हक्कानी को शरणार्थियों का कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया था। यह घटना तालिबान के बेहतर स्थिरता के दावों के बावजूद अफगानिस्तान में चल रही सुरक्षा चुनौतियों को उजागर करती है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
MP में BJP सरकार का 1 साल हुआ पूरा, CM यादव ने की 2 कार्यक्रमों की शुरुआत