• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Speaker gave milk to child in Parliament
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (15:04 IST)

संसद में स्‍पीकर ने बच्‍चे को पिलाया दूध, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

संसद में स्‍पीकर ने बच्‍चे को पिलाया दूध, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल - Speaker gave milk to child in Parliament
न्यूजीलैंड के स्पीकर की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे एक बच्‍चे को बोतल से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। स्पीकर ने ये तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है।

खबरों के मुता‍बिक, न्यूजीलैंड की संसद के अध्यक्ष ट्रेवर मैलार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे संसद की कार्रवाई के दौरान सांसद तमाटी कॉफी के बेटे को दूध पिलाते नजर आ रहे हैं।

सांसद तमाटी पितृत्व अवकाश के बाद पहली बार अपने एक महीने के बेटे के साथ संसद में पहुंचे थे। संसद की कार्यवाही के दौरान जब वे सदन को संबोधित कर थे तो उनका बेटा रोने लगा। ऐेसे में स्‍पीकर ट्रेवर मलार्ड ने बच्‍चे की देखभाल की और उसे बोतल से दूध पिलाया। बाद में स्‍पीकर ने बच्चे के साथ ये तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की और सांसद तमाटी कॉफी को परिवार के सबसे नए सदस्य के लिए बधाई दी।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले दुनियाभर में कई नेता अपने नवजात शिशुओं को संसद में ला चुके हैं। साल 2017 में संसद में स्तनपान कराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर लारिसा वाटर्स भी सुर्खियों में आ गई थीं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
बेघर होकर अंधेरी सुरंग में रहती है मशहूर पोर्न स्टार