ईरान का परमाणु समझौता दोषपूर्ण: सऊदी अरब
वाशिंगटन। सऊदी अरब ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बैठक से पहले कहा है कि वर्ष 2015 में ईरान और विश्व की बड़े देशों के बीच हुआ परमाणु समझौता दोषपूर्ण है।
सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर ने वाशिंगटन में पत्रकारों का कहा, 'हमारी नजर में परमाणु समझौता पूरी तरह से दोषपूर्ण है।'
अमेरिका और सऊदी अरब के बीच पिछली सरकारों के तल्ख संबंधों के बाद अब ट्रंप और प्रिंस सलमान के बीच मुलाकात होने जा रही है। (वार्ता)