• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. shameless man secretly films girl on moving train she dishes out revenge on facebook
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मई 2017 (17:54 IST)

ट्रेन में लड़की के साथ कर रहा था यह काम, शीशे ने खोल दी पोल (वीडियो)

ट्रेन में लड़की के साथ कर रहा था यह काम, शीशे ने खोल दी पोल (वीडियो) - shameless man secretly films girl on moving train she dishes out revenge on facebook
सिंगापुर में रहने वाली एक युवती उमा माहेश्वरी ने मेट्रो में उसका वीडियो बना रहे एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ लिया। उमा ने अपनी फेसबुक वॉल पर उस व्यक्ति का वीडियो और फोटो शेयर किया। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रही है। इस वीडियो को लगभग 30 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।
 
 
 
उमा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'यह घटना 13 मई की शाम की है जब मैं आउट्रम से हार्बरफ्रंट अपनी दोस्त से मिलने जा रही थी और मैंने MRT(Mass Rapid Transit) ट्रेन बोर्ड की थी, तभी अचानक एक व्यक्ति मेरे सामने वाली सीट पर आकर बैठ गया। मैंने देखा कि वह आदमी अपना फोन निकालकर ज़रूरत से ज़्यादा ऊंचाई पर हाथ से पकड़े हुए है। मुझे कुछ शक हुआ, तो मैंने उस आदमी के पीछे लगे शीशे पर ध्यान से देखा, शीशे में उस आदमी के मोबाइल का रिफ्लेक्शन बन रहा था जब मैंने ध्यान से देखा, तो मुझे पता चला कि यह मेरा वीडियो बना रहा है।
 
उसकी इस हरकत के सबूत के लिए मैंने भी अपने फोन से उसकी रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी। उसके बाद मैंने एमआरटी प्रबंधकों को इस बारे में बताया। कुछ ही मिनट में सिंगापुर पुलिस और एमआरटी मेट्रो स्टेशन के ऑफ़िसर्स ने मेरी सहायता की। इसके बाद उन्होंने लिखा कि जब उस आदमी को पकड़ा गया, तो वह माफ़ी मांगने लगा। माफी मांगते हुए उसने मुझे अपनी बहन भी बना लिया। सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए उमा लिखती हैं कि आप सभी सार्वजनिक जगहों पर चौकन्नी रहें और कभी भी ऐसी स्थिति आने पर उसी शिकायत करने से न डरें और किसी भी स्थिति को अपने ऊपर हावी न होने दें। उमा ने इस वीडियो के साथ महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में 20 नक्सली ढेर, 21 ने हथियार डाले