गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shahid Khakan Abbasi, Pakistan Government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (22:51 IST)

अब्बासी 10 महीने के कार्यकाल के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री!

अब्बासी 10 महीने के कार्यकाल के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री! - Shahid Khakan Abbasi, Pakistan Government
लाहौर। पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के पीएमएल-एन के बाकी 10 महीने के कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद पर बने रहने की उम्मीद है क्योंकि पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को महत्वपूर्ण प्रांत में पद पर बनाए रखने का संकेत दिया है।
 
पनामा पेपर मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने लाहौर में अपनी रिक्त सीट पर उपुचनाव में जीत के बाद उनकी जगह के लिए शाहबाज को नामांकित किया था।
 
तब तक के लिए शरीफ ने 45 दिनों (मध्य सितंबर) के अंतरिम व्यवस्था के तहत अब्बासी (58) का समर्थन किया था। पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को केंद्र में भेजा जाए या नहीं, अपने पहले के इस फैसले की समीक्षा के लिए शरीफ पर्यटन स्थल मरी में पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।’ 
 
पिछले मंगलवार को अब्बासी के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद, उन्होंने कहा कि नवाज खेमे में कई लोगों ने सुझाव दिया है कि अब्बासी को पीएमएल-एन के बाकी कार्यकाल के लिए पद पर बनाए रखा जाए क्योंकि पंजाब पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और ‘अनुभवहीन हाथों’ में इसे नहीं सौंपा जा सकता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'ब्लू व्हेल' गेम पर रोक लगाए जाने की मांग