गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shahid Abbasi Pakistani Prime Minister
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (18:28 IST)

शाहिद अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

शाहिद अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री - Shahid Abbasi Pakistani Prime Minister
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी के पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सांसदों ने मंगलवार को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया।  पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद संसद के निचली सदन की बैठक के दौरान मतदान के बाद अब्बासी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया गया।
  
हालांकि मतदान से पहले ही अब्बासी का चुना जाना तय था क्योंकि 2013 में हुए आम चुनावों में संसद की 342 सीटों में से पीएमएल-एन ने 188 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
  
सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सांसद राना मोहम्मद अफजल खान ने कहा कि अंतरिम प्रधानमंत्री के नियुक्ति का मकसद देश की राजनीति को स्थिरता देना है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम देश को आगे लेकर जाएं। 
 
अब्बासी 45 दिनों तक देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे जिसके बाद शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री बनने के लिए शाहबाज को 45 दिनों के भीतर नेशनल असेंबली का सदस्य बनने के लिए चुनाव जीतना होगा।
 
गौरतलब है कि पनामा गेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद शरीफ की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया। (वार्ता)