• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. S Jaishankar targets Pakistan before Bilawal Bhutto's visit
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (17:38 IST)

बिलावल के दौरे से पहले जयशंकर ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- आतंकवाद में शामिल पड़ोसी के साथ जुड़ना बेहद मुश्किल

S. Jaishankar
  • पनामा के विदेश मंत्री के सामने जयशंकर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
  • जयशंकर ने की पनामा की विदेश मंत्री के साथ वार्ता
  • एससीओ की बैठक में शामिल होंगे बिलावल भुट्टो जरदारी
पनामा सिटी। SCO Meet : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लिए ऐसे पड़ोसी से जुड़ना बेहद मुश्किल है, जो देश के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद में संलिप्त हो।

जयशंकर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब हाल ही में पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने गोवा में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अहम बैठक में शामिल होने के लिए भारत आएंगे।

जयशंकर ने यहां पनामा की विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो के साथ एक संयुक्त वार्ता में सोमवार को कहा, हम दोनों एससीओ के सदस्य हैं। इसलिए, हम आमतौर पर बैठकों में भाग लेते हैं। हम इस साल (एससीओ) के अध्यक्ष हैं। इसलिए, बैठक भारत में हो रही है। मुद्दे की बात यह है कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो हमारे खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है।

जयशंकर ने कहा, हमने हमेशा कहा है कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को प्रोत्साहित, प्रायोजित और शह नहीं देने की प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा। हमें उम्मीद है कि एक दिन हम उस मुकाम पर जरूर पहुंचेंगे।

भारत यह कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है। हालांकि वह इस बात पर जोर देता है कि इस तरह के जुड़ाव के लिए आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने 20 अप्रैल को घोषणा की थी कि विदेश मंत्री बिलावल चार-पांच मई को गोवा में होने वाली एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार को रिफाइनरी का विरोध कर रहे लोगों से बात करनी चाहिए : शरद पवार