• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia-Ukraine Conflict : emergency imposed in Ukarine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (15:27 IST)

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन में इमरजेंसी, अमेरिका ने लगाया नॉर्ड स्ट्रीम-2 एजी पर प्रतिबंध

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन में इमरजेंसी, अमेरिका ने लगाया नॉर्ड स्ट्रीम-2 एजी पर प्रतिबंध - Russia-Ukraine Conflict : emergency imposed in Ukarine
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रूसी सेना सीमा पर डटी हुई है और अमेरिका लगातार कह रहा है कि कभी भी यूक्रेन पर हमला हो सकता है। इसी बीच यूक्रेन में 30 दिनों की इमरजेंसी लगा दी गई है।
 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी।
 
यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी जो गुरुवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा।
 
इस बीच, पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा की तथा मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास परिसरों को खाली कर वहां से राजनयिक कर्मियों को निकाल लिया।
 
रूसी बल हमले के लिए तैयार : अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि आक्रमण का आदेश दिया गया, तो यूक्रेन की सीमाओं के पास तैनात रूसी बल इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि 80 प्रतिशत बल एक दम तैयार खड़े हैं और वे सीमा से पांच से 50 किलोमीटर के दायरे में तैनात हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रूसी बल दोनबास के भीतर घुस गए हैं या नहीं।
 
यूक्रेन से रूस को खतरा नहीं :  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी ने रूसी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि रूस को यूक्रेन की तरफ से न कोई खतरा है और न ही होगा। टेलिग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जेलेन्सकी ने कहा कि आपको बताया जा रहा है कि यूक्रेन से रूस को खतरा हो सकता है, जबकि ऐसा नहीं है और न ही यह कभी होगा। आप नाटो से सुरक्षा गारंटी की मांग करते हैं। हम भी अपनी सुरक्षा की गारंटी की मांग करते हैं - आपसे, रूस से, और बुडापेस्ट ज्ञापन के अन्य गारंटरों से।
 
नॉर्ड स्ट्रीम-2 एजी पर प्रतिबंध : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी पाइपलाइन के कंस्ट्रक्टर ऑपरेटर और उसके कॉर्पोरेट अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन में हालात बिगड़ते हैं तो वह रूस के खिलाफ अतिरिक्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
 
तनाव के बीच मॉस्को पहुंचे इमरान : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष निमंत्रण पर बुधवार शाम रूस की राजधानी में अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब यूक्रेन मुद्दे पर वैश्विक तनाव बढ़ गया है। रूसी उप विदेश मंत्री, सर्गेई अलेक्सेयेविच रयाबकोव ने हवाई अड्डे पर इमरान खान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।