• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia joins Pakistan in 'anti-terror drill'
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (08:08 IST)

पाक पहुंची रूसी सेना, आज से शुरू होगा सैन्य अभ्यास

पाक पहुंची रूसी सेना, आज से शुरू होगा सैन्य अभ्यास - Russia joins Pakistan in 'anti-terror drill'
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। रूसी सेना पाकिस्तान के साथ अपने पहले संयुक्त अभ्यास के लिए शुक्रवार को इस्लामाबाद पहुंच गई। रूस ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि उसकी सेना पाकिस्तानी बलों के साथ गिलगित-बाल्तिस्तान में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी और कहा कि आतंकवाद रोधी अभ्यास खबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में होंगे।
 
रूसी सेना आज पाकिस्तान के साथ अपने पहले संयुक्त अभ्यास के लिए इस्लामाबाद पहुंची। शनिवार से वह आतंक रोधी सैन्य अभ्यास ‘फ्रेंडशिप-2016’ में हिस्सा लेगी। इस अभ्यास से दोनों देशों के बढ़ते सैन्य संबंधों का पता चलता है।
 
रूसी दूतावास ने नई दिल्ली में एक बयान में कहा, 'प्रेस के एक वर्ग में आई खबरों के उलट रूस-पाकिस्तान आतंकवाद रोधी अभ्यास तथाकथित ‘आजाद कश्मीर’ या गिलगित एवं बाल्तिस्तान जैसे किसी भी दूसरे संवेदनशील या समस्याग्रस्त इलाके में नहीं हो रहे और कभी भी नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि गिलगित-बाल्तिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा है।
 
दूतावास ने पख्तूनख्वा की एक जगह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अभ्यास केवल चेरात में होंगे। चेरात पेशावर से दक्षिणपूर्व में 34 मील की दूरी पर स्थित।
 
रूसी दूतावास ने कहा कि रत्तू के हाई एल्टिट्यूड मिलिट्री स्कूल में अभ्यास होने की सभी खबरें गलत और शरारतपूर्ण है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
मिस्र नौका हादसा : 162 शव बरामद