• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rivers of Blood Flow Through Dhaka
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (17:04 IST)

ईद पर ढाका में सड़कों पर बहा खून मिला पानी

ईद पर ढाका में सड़कों पर बहा खून मिला पानी - Rivers of Blood Flow Through Dhaka
क्या हो यदि आप किसी दिन आपकी नींद खुले और आपके घर के सामने सड़कों पर खून की नदी बह रही हो, ऐसा ही भयानक मंजर देखने को मिला बांग्लादेश की राजधानी में ईद की सुबह। दरअसल, यह नजारा शहर में जल भराव के कारण देखने को मिला, जहां वर्षा के पानी में जानवरों का खून मिल गया और पानी फोटो में खून जैसा दिखने लगा। 
दरअसल ईद-उल-जुहा के मौके पर दी जाने वाली सामूहिक कुर्बानियों से बहा खून बारिश के पानी में मिल गया। हालात तब और बिगड़ गए जब भारी बरसात से शहर का ड्रेनेज चोक हो गया और गटरों में बहने वाला पशुओं का खून पानी में मिल शहर की सड़कों पर बह चला। 

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक दक्षिण ढाका सिटी कार्पोरेशन के कचरा प्रबंधन अधिकारी मिलातुल इस्लाम ने कि शहर में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। चूंकि वर्षा का पानी सड़कों पर भर गया और उसमें जानवरों का खून व अवशेष मिल गए। इसी के चलते यह नजारा पैदा हो गया। 
 
ट्विटर पर एक यूजर एडवर्ड रीस ने ढाका से पोस्ट की इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा की थोड़ी बरसात और ईद से सड़के खून से लाल हो गई। हालांकि ढाका में कुर्बानी के लिए नियत स्थल तय है लेकिन लोग अपनी सुविधाअनुसार चाहे जहां कुर्बानी देते हैं जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ा। आगे देखें, पूरा शहर हुआ खून से सराबोर (तस्वीरें)...