• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rex Tillerson visit Turkey
Written By
Last Modified: अंकारा , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (10:47 IST)

तनाव कम करने के लिए टिलरसन ने की एर्दोआन से मुलाकात

तनाव कम करने के लिए टिलरसन ने की एर्दोआन से मुलाकात - Rex Tillerson visit Turkey
अंकारा। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने नाटो सहयोगियों के बीच तनाव कम  करने के लक्ष्य से शुक्रवार को अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायपे एर्दोआन से मुलाकात की। सीरिया की सीमा के भीतर तुर्की की कार्रवाई के कारण दोनों नाटो सहयोगी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक का मुख्य कार्य अमेरिकी की सीरिया नीति के कारण नाराज चल रहे सहयोगी देश तुर्की को मनाना था। गौरतलब है कि 2003 के इराक युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच फिलहाल संबंधों का सबसे खराब दौर चल रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि टिलरसन के साथ चली 3 घंटे की बैठक में आर्दोआन ने अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से साझा किया है।
 
पहचान गोपनीय रखने का अनुरोध करते हुए सूत्र ने बताया कि बातचीत के दौरान सभी मुद्दों पर तुर्की की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं से अमेरिका के विदेश मंत्री को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कावेरी जल विवाद पर बड़ा फैसला, तमिलनाडु को झटका, कर्नाटक को हुआ यह फायदा...