रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ratan Tata gets honorary doctorate
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (08:32 IST)

ब्रिटेन में Ratan Tata को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

ब्रिटेन में Ratan Tata को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि - Ratan Tata gets honorary doctorate
लंदन। जाने-माने कारोबारी और टाटा समूह के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष रतन टाटा को नवाचार और परोपकार में योगदान के लिए मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
ब्रिटेन के विश्वविद्यालय ने कहा कि हाल में कुलपति प्रोफेसर डेम नैन्सी रोथवेल की भारत यात्रा के दौरान 82 वर्षीय उद्योगपति को यह उपाधि दी गई। रोथवेल ने कहा कि रतन टाटा बेहद प्रेरणादायक हैं और वे बड़े कारोबार तथा छोटे उद्यमों के लिए, शोधकर्ताओं के लिए उदाहरण हैं।
ये भी पढ़ें
राजनीति के PK आज पटना में करेंगे बड़ा ऐलान, राजनीतिक गलियारों में लग रहे हैं ये कयास