मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Priyanka Chopra
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जून 2018 (23:39 IST)

प्रियंका चोपड़ा की मुस्कुराहट के दीवाने हुए निक जोंस

प्रियंका चोपड़ा  की मुस्कुराहट के दीवाने हुए निक जोंस - Priyanka Chopra
लॉस एंजिल्स। प्रियंका चोपड़ा और निक जोंस ने अपने रिश्ते की भले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की हो लेकिन गायक ने अदाकारा की मुस्कुराहट को लेकर अपने प्यार का ऐलान इंस्टाग्राम पर कर दिया है।
 
 
प्रियंका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वे मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर गायक ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह मुस्कुराहट और साथ ही उन्होंने दिल की इमोजी भी बनाई। दूसरी ओर 'क्वांटिको' की 35 वर्षीय अदाकारा भी गायक के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने जोंस की एक तस्वीर पर दिल और आग (फायर) की इमोजी बनाई।
 
'ई! न्यूज' की खबर के अनुसार दोनों पिछले कुछ समय से कई बार एकसाथ नजर आए हैं। मेमोरियल डे सप्ताहांत पर भी दोनों एकसाथ नजर आए थे। उनसे जुड़े एक सूत्र ने 'यूएस वीकली' को बताया कि वे डेट कर रहे हैं और यह रिश्ता अभी नया है। यह एक अच्छा मेल है और दोनों की एक-दूसरे में रुचि भी है। प्रियंका और निक की मुलाकात '2017 मेट गाला' समारोह के दौरान हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मां-पा को ऐसे दी सालगिरह की बधाई, ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट तस्वीर देखी क्या?